पुर नगर में किया गया भामाशाओ का सम्मान

207

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगर पुर में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण करने वाले भामशाओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम मंडी के बालाजी मंदिर में आयोजित किया गया।
मंडल प्रचार प्रमुख किशन अठारिया ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शरुवात रवि माली द्वारा विजय महामंत्र का जाप करवा कर की गई, खंड संयोजक गोविंद त्रिपाठी द्वारा अब तक पूर्ण हुए अभियान की जानकारी दी गई, उसके बाद चितौड़ प्रान्त कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख सियाराम जी द्वारा श्री राम मंदिर के इतिहास व समय समय पर हुए आंदोलनों से सभी को अवगत कराया गया व श्री राम मंदिर की विशेषताओं का वर्णन किया गया इसके बाद भीलवाड़ा जिला संघचालक यशोवर्धन ने मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण की बात कही। उसके बाद सभी भामशाओ का तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
अंत मे पुर खंड के संघचालक गोपीलाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के समापन में रितेश विश्नोई द्वारा श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के ऊपर स्वरचित गीत का वाचन किया गया, कार्यक्रम का संचालन चन्द्रेश टेलर द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।