कोदूकोटा विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन भामाशाहो एवं प्रतिभाओं का किया सम्मान

0
214

सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन ने भीख नही किताब दो अभियान के तहत की शिक्षा सामग्री वितरित

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदूकोटा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी, सुवाणा उपप्रधान श्याम लाल गुजर, सरपंच मोनिका जगदीश कीर एसीबीईओ जितेंद्र सिंह राव एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । स्थानीय कोदूकोटा ग्राम के भामाशाहो ने विद्यालय विकास में योगदान देते एक लाख चालीस हजार मूल्य के 100 फर्नीचर सेट शाला में समर्पित किये । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा ने 50 बच्चों के लिए स्टेशनरी एवं विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु 30 दरिया विद्यालय को भेंट की गई इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय एवं कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज ने माननीय विधायक मद से विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण की अपील की जिस पर मुख्य अतिथि रतन लाल चौधरी ने विधायक महोदय से स्वीकृति का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में पधारे सभी भामाशाहो का विद्यालय परिवार की ओर से तिलक लगाकर, माला , उपरना एवं पगड़ी बंधाकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।