उपनगर पुर में श्री राम मंदिर निर्माण के तहत भामाशाह ने किया सहयोग

0
294

संवाददाता भीलवाडा पुर में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में पुष्पा देवी धर्मपत्नी सुरेश त्रिवेदी (पूर्व मैनेजर) ने अपनी पौत्री आरोही त्रिवेदी के जन्मदिवस पर 100111/- (एक लाख एक सौ ग्यारह) का चेक ट्रस्ट को सुपुर्द किया इस दौरान मनोज कुमार , योगेश , मिहिर , अक्षित , दीक्षित त्रिवेदी उपस्थित रहे। सहयोग के इसी क्रम में सत्यनारायण व्यास, युधिष्टिर व्यास, सत्यजीत व्यास द्वारा 21000 रुपए, प्रकाश तेली नमन मार्केटिंग पुर द्वारा 21000 रुपए, दल्ला , भेरू लाल , बाबू लाल गाडरी द्वारा 11,111 रुपए व सुवा लाल सेन, सुरेश , राज कुमार सेन मारुति मेडिकल स्टोर पुर द्वारा 5100 रुपए राशि का सहयोग किया गया घर घर से निधि समर्पण राशि एकत्रित करने हेतु उपनगर पुर में 9 टोलियों की रचना की गई जिन्होंने घर घर संपर्क शुरू कर दिया है, अभियान शह संयोजक आशुतोष ने बताया कि आगामी रविवार को 7 फरवरी को सघन अभियान से पूरे पुर में एक साथ राम मय माहौल के साथ टोलिया घर घर संपर्क करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।