भाखड़ा रेगुलेशन की बैठक समपन्न, फसलों के लिए अमृत का काम कर रही है बरसात

0
445

– रेगुलेशन स्थानातरित, 2 फरवरी से 18 फरवरी तक किसानों को मिलेगा 1200 क्युसेक पानी
हनुमानगढ़। 
भाखड़ा रेगुलेशन की बैठक जंक्शन जिला कलैक्ट्रैट में जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक चौधरी विनोद कुमार, विधायक गुरदीप शाहपीनी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व किसानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में किसान प्रतिनिधि बीके अध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने बताया कि फरवरी माह में गेहू की पकाई के लिए पानी की आवश्यकता है और जनवरी माह में बारीश के कारण पानी फसलों को मिल चुका है। बैठक में किसान प्रतिनिधियों की सहमति से 28 जनवरी तक चलने वाले रेगुलेशन को 12 जनवरी तक रखने व माह फरवरी में 2 फरवरी से 18 फरवरी तक 1200 क्युसेक पानी स्थानातरित किया गया। 12 जनवरी बुधवार से 1 फरवरी मंगलवार तक बंदी रखने और वार प्रभावित न होने के लिए बुधवार से पुनः रेगुलेशन जारी किया जायेगा जिससे कि वारों की दुविधा किसानों को नही होगी। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था भाखड़ा में पहली बार हुई है जहां विधायक व जिला कलक्टर की मध्यस्ता से सिंचाई विभाग के अधिकारियों व नहर अध्यक्षों के साथ बैठक कर सुझ बुझ से रेगुलेशन को व्यवस्थित ढंग से तैयार किया गया। जिससे सरसों की बम्पर बिजाई हुई सरसों को 2 बारी पानी मिल गया और गेहू की बिजाई के लिए 1 बारी पानी मिला व दूसरे पानी के रूप में बारीश का पानी मिला और 2 फरवरी से 18 फरवरी तक उक्त पानी का सही उपयोग गेहू को तीसरे पानी के लिए उपयोग में लिया जायेगा। बैठक में भाखड़ा के बागों के लिए बंदी के दौरान भविष्य में पानी की डिग्गिया भरवाने का भी निर्णय लिया गया जिसके लिए एग्रीकल्चर व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर भाखड़ा प्रोजेक्ट चौयरमैन विजय जांगू, नहर अध्यक्ष विनोद कड़वासरा, बलराज सिंह नाथवान,  ओम जांगु, पंचायत समिति डायरेक्टर विक्रम कलेहरी, हरिपुरा वितरिका अध्यक्ष जसवंत भाखर, अमरपुरा वितरिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, केसी गोदारा, एलएलडब्लयु चौयरमैन उस्नाक खान, अशोक चौधरी व अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।