भाखड़ा जेआरके नहर के चुनाव समपन्न, मनप्रीत सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

0
201
हनुमानगढ़। भाखड़ा नहर परियोजना की जेआरके नहर के चुनाव बुधवार को सिद्धमुख हॉल में समपन्न हुए। उक्त चुनाव में दो नामाकंन दाखिल होने पर वोटिंग हुए। दोपहर 3 बजे मनप्रीत सिंह व मोहनलाल जांगू ने आवेदन दाखिल किया जिसके पश्चात दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव प्रक्रिया के तहत नहर के समस्त बीके अध्यक्षों ने मतदान किया जिसके पश्चात सायं 5 बजे सभी अध्यक्षों की उपस्थिति में मतपेटी खोली गई जिसमें 3 मत मनप्रीत सिंह व 2 मत मोहनलाल जांगू को प्राप्त हुए। अधिशाषी अभियंता सहीराम यादव ने विजेता उम्मीदवार मनप्रीत सिंह को नियुक्ति पत्र सौपकर उन्हे विजयी धोषित किया। इसी के साथ साथ दो बीके अध्यक्ष रामपाल फगोड़िया, महेन्द्र गोदारा को सदस्य चुना गया। इस मौके पर लखवीर मान, यादवेन्द्र पहलवान, अमित गोदारा, सोहन सरपंच, अनिल भाम्भू, तरसेम पीरकामड़िया, विजय सिंह सरपंच, काला पहलवान, सेवक पहलवान, मंगलदीप, रेशम सिंह माणुका, देवीलाल गोदारा मक्कासर, उधम पहलवान, राजेन्द्र भाम्भू, बीरबल बराड़ सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।