तसवारिया बांसा में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन

0
578

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलिया कला उपखंड के तसवारिया बांसा मे मानव मित्र मण्डल के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर गणेश मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया। भजन संध्या में कलाकार घनश्याम चोधरी ने एक बार आवो जी गजानंज जी म्हारे पावणा….. गणेश वंदना के साथ गुरू महिमा भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर पुजारी शिवजीराम दाधीच द्वारा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया | इस मौके पर अध्यक्ष रामप्रकाश सेन व सचिव बृजेश शर्मा ने आगामी कार्यक्रम के बारें में चर्चा की। कार्यक्रम के दोरान पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर, सुवालाल चौधरी, घनश्याम सेन, शंकर लाल पटेल, सावर लाल जाट, रामप्रसन्न सेन, शिवराज खीखडेल, जगदीश सेन, माधु लाल सत्यनारायण प्रजापत, अनिल कुमार टांक सहित ग्रामीण मोजूद थे |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।