नव वर्ष के आगमन पर भजन संध्या का आयोजन किया

0
274
हनुमानगढ़। टाउन के अग्रसेन भवन, सरकारी हॉस्पिटल के पास हनुमानगढ़ टाउन में श्याम प्रेमियों द्वारा आज नव वर्ष के आगमन पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्याम भगत अरुण अग्रवाल ने बताया नव वर्ष 2021 का आगमन सभी के लिए खुशहाली भरा हो, सुख समृधि वालो हो,सभी के जीवन में खुशी ही खुशी हो इसी मंगल कामनाओं के साथ श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या का आयोजन किया गया है । उन्‍ािेने बताया इस भजन संध्‍या में बाबा का गुणगार अपनी मधुर व सुरीली आवाज में हरजीत काामरा व सुनीता पारीक ने किया व उपस्थित सभी श्‍याम भगतो का मनमोह लिया । गोरधन भारवानी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (सभी भक्‍त मास्‍क लगाकर बैठाया गया,उचित दुरी बनाकर व सैनेटाईजर से हाथ धुलाकर ) कि पालना करवाई गई,उन्‍होने भजन संध्‍या में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया,, बाबा का श्रंृगार शंकर गुप्‍ता एण्‍ड पार्टी द्वारा किया गया, इत्र वर्षा कि ग , भजन संध्‍या बाबा का गुणगान सुनने के लिये भारी संख्‍या में श्‍याम भगत पहुचे सभी ने बाबा का आर्शीवाद लिया व सुख शान्ति कि बाबा के आगे प्रार्थना कि । इसके पश्चात सवामणीयो का भेग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया व जलपान करवाया गया । इस मोके पर इस भजन संघ्‍या में प्रेम काठपाल,जसवंत पारवानी,पवन लढडा, पवन बंसल अध्‍यक्ष अग्रोहा विकास टस्‍ट,मनोहर कोचर,घीसा राम गर्ग,रवीन्‍द्र जिन्‍दल,भूपेन्‍द्र खदरीया,जेठा राम,जितेन्‍द्र मितल,सागर लढडा आदि ने सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।