रामदेवरा भंडारा मे हुआ भजन सध्या का आयोजन,बाबारामदेव के लगे जयकारे

593

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के नया खारडा चोराये पर आसन्न में रामदेवरा जाने वाले जातरुओ के लिए जगह-जगह राम रसोड़ा लगाए जा रहे थे। इसी बीच रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया था भजन संध्या में भक्तों ने ग्राम वासियों के साथ जयकारों के साथ भजनों की प्रस्तुति दी जहां 15 दिन से जातरुओ के लिए निशुल्क सेवा में नया खारड़ा के आसन में बाबा रामदेव का भंडारा शुरू किया गया था जो रायला से आसीन्द सड़क पर भंडारा लगाया गया था अंतिम दिन रात्रि जागरण में कलाकारों द्वारा व डांसरो भक्तों के बीच भोर तक गूंज जयकारो भक्त झूमते रहे भजनो में जिसमें आयोजक गणपतलाल ,गोपाललाल,पन्नालाल, छोटूलाल, अमरचंद ,गोपीलाल सुरेश चन्द हीरालाल मेवाराम हरफुल जगदीश राधेश्याम सहित ग्रामवासी व्यवस्था में जुटे हुए हैं इसी बीच क्षेत्र के गांगलास खारडा रामपुरिया रानी खेड़ा ईरास पार्टियों का खेड़ा मोती बोर खेड़ा सहित अन्य गांव से भक्त बड़ी संख्या में भजन संध्या में पहुंचे थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।