श्रीपीरखाना में माता दुर्गा की भजन संध्या    

0
205
हनुमानगढ़. जंक्शन की बाबा श्याम सिंह कालोनी स्थित श्री पीरखाना में मां दुर्गा के मंदिर में शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या हुई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता का गुणगान किया। श्री गोविन्द धाम गोशाला जागरण मंडली के भजन गायक दीपक गोयल के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने माता के भजन प्रस्तुत किए। रात्रि बारह बजे मां दुर्गा को भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री पीरखाना सेवा समिति के अध्यक्ष सोमप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेन्द्रपाल गर्ग, सचिव मुकेश कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल, सतपाल, सुरेश गर्ग, वेद भूषण, दीपक सिंगला, कपिल सिंगला, पवन सिंगला, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सचिव मुकेश मित्तल के अनुसार प्रत्येक माह की अष्ठमी को मां दुर्गा की भजन संध्या होती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।