देवनारायण जयंती पर भजन संध्या व सम्मान समारोह आयोजित

421

संवाददाता भीलवाड़ा। देशभर में देवनारायण भगवान की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी। जिसके तहत माघ की छठ को अरनिया घोड़ा स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में देव सेना एवं ग्राम वासियों द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कलाकार लेहरु दास वैष्णव द्वारा भक्ति वंदना तथा देवनारायण की गाथा सहित कई आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर भक्तजन झूम उठे, देर रात चली भक्ति संध्या में देवनारायण भोपाजी हीरा जी का उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात समाजसेवी सीताराम जाट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत, उपाध्यक्ष भैरूलाल गाडरी, समाजसेवी दयाराम जाट, महावीर प्रसाद शर्मा, रामदेव गुर्जर ,सूर्य प्रकाश शर्मा भैरू लाल व भजन कलाकारों का पुष्पमाला तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमार ने संबोधित करते हुए भक्तजनों को गर्मी में पानी से निजात मिले इसलिए मंदिर क्षेत्र में तीन हेड पंप व 51सो रुपये देने की घोषणा की। इस घोषणा का भक्त जनों ने आभार व्यक्त किया। मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें दूरदराज सहित आस-पास के भक्तजनों ने पहुंचकर देवनारायण भगवान का आशीर्वाद लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।