भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया

0
158

हनुमानगढ़। गुरूवार को टाउन नई आबादी वार्ड नंबर 26 मेंबाबा केहरदास जी डेरे  में भागवत गंगोत्री विभूषित प्रसिद्ध कथावक्ता श्री सुभाष शास्त्री जी उत्तराखंड के सानिध्य में भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया, इसमें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो वार्ड  26 में बाबा केहरदास डेरे से दुर्गा मंदिर गली नंबर 6 में वहां से वापस  डेरे में आई। यह कथा 7 फरवरी तक चलेगी जो दोपहर 3रू00 बजे से 6शाम तक बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। डेरा संचालक श्री श्री ऋषि आनंद जी महाराज ने बताया कि आयोजन में भागवत कथा  में भाग लेकर पुण्य के भागी बने। भागवत कथा प्रारंभ करते हुए श्री भागवत गंगोत्री विभूषित श्री सुभाष शास्त्री जी उत्तराखंड वालों ने सुखदेव जी की कथा सुनाई सुखदेव महाभारत काल के मुनि थे तथा वेदव्यास जी के पुत्र थे उन्होंने ही राजा परीक्षित को श्री भागवत कथा पुराण की कथा सुनाई थी सुखदेव जी ने व्यास जी से महाभारत भी पड़ा था और देवताओं को सुनाया था।
शक्ति ज्ञान व वैराग्य- श्री सुभाष शास्त्री जी ने कहा कि गोकर्ण ने अपने पिता आत्मदेव को कथा के माध्यम से भक्ति ज्ञान वैराग्य का उपदेश दिया गोकर्ण ने धूंधकारी को कथा सुना कर प्रेत योनि से मुक्ति दिलाई थी और श्री भागवत कथा का महात्मय सुनाएं और भागवत का अर्थ व्याख्यान किया। कथा का आयोजन बालाजी भजन मंडली द्वारा किया जा रहा है। डेरा अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा पंडित सूरजभान पार्षद मनोज सैनी  आचार्य श्री पवन खण्डूरी जी विकास विकास जगूड़ी रूद्रमणि और प्रदीप शर्मा बांसुरी वादक प्रदीप शर्मा तबला वादक विशाल अक्षय वर्मा  राकेश नागपाल रूपेश कालड़ा शुभम सोनी  सचिन  कालड़ा रामायण सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।