भटेड़ा देवनारायण मंदिर पर भागवत व रामलीला आज से और विष्णु महायज्ञ 17 से

0
331

संवाददाता शाहपुरा। जिले के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की घरटा पंचायत के भटेड़ा गांव में स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर विशाल पंच दिवसीय नव कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज (श्री नृसिंह द्वारा खामोर) की अध्यक्षता तथा श्री श्री 108 श्री रामप्रिय दास जी महाराज (वृंदावन) व सवाई भोज आसींद के महंत श्री श्री 108 श्री सुरेश दास जी महाराज के सानिध्य में 17 मई से किया जाएगा। आयोजन कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई से 20 मई तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आचार्य व कथा वाचक पंडित आनंद व्यास कृपा शास्त्री द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। वही रात में 8बजे से 11बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। 17 मई को कलश यात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ होगा। 21 मई को श्री देवनारायण मंदिर पर कलश स्थापना शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व माता साडू एवं सवाई भोज की मूर्ति स्थापना होगी। और विशाल महा प्रसादी का आयोजन होगा। वहीं संतों को विदाई भी दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।