अनोखे तरीखे से मनाया भगत सिंह युवा शक्ति संगठन जिला महासचिव का जन्मदिन

0
379

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के कंकोलिया ग्राम पंचायत कस्बे में भगत सिंह युवा शक्ति संगठन जिला महासचिव लक्की सुवालका ने अपने 21वें जन्मदिवस को अनोखे तरीखे से मनाया वैसे तो लोग अपने जन्मदिन पर बड़े बड़े केक काटकर या हवाई फायर करके या तलवार से केक काटकर व अपनों के साथ धूम धमाल करके अपना जन्मदिन मनाते है, लेकिन कंकोलिया निवासी भगत सिंह युवा शक्ति संगठन जिला महासचिव लक्की सुवालका ने बिना केक काटे अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया सुवालका ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए मेरे मन में विचार आया कि जन्मदिन को यादगार तरीके से मनाना चाहिए
इस पर मेरी मां ने मेरे को बताया कि लोगों की सेवा करके अपना जन्मदिन मनाओ मैं अपनी मां की बात मानते हुए जन्मदिन के उपलक्ष में कंकोलिया कस्बे में 1000 मास्क वितरण किए छोटे बच्चों को व हॉस्पिटल में 20किलो केले वितरण किए गांव में गायों के लिए एक टैक्टर सूखा चारा डाला बनेड़ा कोविड केयर सेंटर पर 200 मास्क व फल वितरण किए गांव में घर घर जाकर लोगो का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गांव में स्थित सरकारी भवनों में साफ सफाई की गांव में किसी भी घर मे लड़की होने पर दो पेड़ लगाने की शपथ ली इस काम में सुवालका के दोस्त और गांव वालों ने भी उनका पूरा सहयोग किया ओर गांव में लक्की सुवालका के जन्मदिन मनाने के तरीके की हर कोई तारीफ कर रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।