हनुमानगढ़। भगत सिंह युवा क्लब (टीम) के सदस्यों ने 22-23 एनडीआर क्षेत्र में खेल ग्राउंड तैयार कर एक सराहनीय कार्य किया। इस प्रयास से न केवल युवाओं को खेलों में रुचि लेने का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन ने क्लब का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन ने क्लब के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज के विकास में प्रेरणा स्रोत बनते हैं।
क्लब के सक्रिय सदस्य पंकज सिरावता ने कहा कि भगत सिंह युवा क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यों में योगदान देना और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना है। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्य नियमित रूप से ऐसे प्रयास करते रहते हैं, जो समाज के लिए लाभदायक हो।
इस मौके पर क्लब के अन्य सदस्य, जिनमें अमरपाल खालिया, संदीप गोदारा, संदीप ईटकान, विष्णु चांवरिया और अन्य उपस्थित थे, ने भी इस कार्य में अपना सहयोग दिया। क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह सुनिश्चित किया कि खेल ग्राउंड सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हो।
विद्यालय प्रबंधन ने क्लब के प्रयासों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह ग्राउंड न केवल खेल प्रतिभाओं को विकसित करने में सहायक होगा, बल्कि बच्चों और युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।