हनुमानगढ़। टाउन कि भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति द्वारा हनुमानगढ़ क्षेत्र की सुख स्मृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर 20 वां भण्डरा व हवन यज्ञ का आयोजन भद्रकाली नीम कोरिडोर पर किया गया। सुबह 9ः15 बजे हवन यज्ञ में मुख्य यजमान बजरंग सिंह,अजीत सिंह,बलदेव सिंह,दलपत सिंह,राज कुमार,राजेन्द्र कुमार,महैन्द्र सिलू,केवलकृष्ण काठपाल,ओम भादू,रणवीर सिंह ने हवनयज्ञ में पूर्णाहुति डालकर शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। मॉ भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खूड़ी ने बताया हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति के किसानो द्वारा क्षेत्र कि खुशहाली व सुख स्मृद्वि व प्राकृतिक आपदायो से बचाव के लिये यह हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया गया है।
भन्डारे का प्रसाद बनाकर मां भद्रकाली मन्दिर व गुरुद्वारा गुरुनानक सर दरबार प्रेमनगर में भोग लगाकर व कन्याओ कि पुजा कर भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर खुड़ी ने बताया समिति के दो किसान साथी सुखविन्द्र सिंह ढालिया व अमर सिंह यादव का आस्मिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो,अमरसिंह राठौड़ पूर्व नगरपालिका चौयरमैन, असलम,बजरंग सिंह राठौड़,बन्शी सिरावता,लवप्रीत सिंह, बग्गा सिंह, दर्शन सिंह, रणवीर सिंह, महावीर सिरावता, राजा सेवादार सतवीर सिंह,अजयपाल सिंह,ओम प्रकाश मूढ़,जितेन्द्र सिंह आदि किसानों ने सहयोग किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।