विश्वासघात दिवस मना वेयर हाउस के समक्ष फुका पीएम का पुतला

210

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हनुमानगढ़ जंक्शन में विश्वासघात दिवस सेंट्रल वेयर हाउस के आगे चल रहे अनिश्चितकालीन महापड़ाव पर किसान मजदूर ने इकट्ठा होकर जनसभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया किया गया इसमें किसान नेता ओम प्रकाश स्वामी ने बताया कि जब मोदी सरकार ने तीनों कृषि काले कानून वापस लिए उस वक्त संयुक्त मोर्चा के साथ यह समझौता किया था कि 1 महीने के अंदर अंदर एमएसपी की खरीद के लिए एक कमेटी बना दी जाएगी पूरे देश में किसान आंदोलन के दौरान किसान मजदूर नेताओं पर जो राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों ने जो मुकदमे दर्ज किए हैं उनको वापस लिया जाएगा आंदोलन में शहीद हुए किसानों को पैकेज दिया जाएगा और नौकरी की व्यवस्था की जाएगी एमएसपी की खरीद का कानून बनाया जाएगा मजदूरों के 44 श्रम कानूनों को चार कोड में बदलने की प्रक्रिया को वापस लिया जाएगा और राहत कार्य कदम उठाए जाएंगे लेकिन समझौते के 2 महीने बीतने के बावजूद भी मोदी सरकार ने अपने समझौते पर एक बार भी विचार नहीं किया इसके फलस्वरूप पूरे देश के किसानों में आक्रोश है और संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे देश में और हनुमानगढ़ जिले की तमाम तहसीलों में तमाम केंद्रों पर जहां आंदोलन के केंद्र बिंदु थे वहां पर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया और चेतावनी दी गई कि जल्द ही इन मुद्दों पर सरकार ने अमल नहीं किया तो वापस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा सीटू के जिले के कोषाध्यक्ष गांव मक्कासर के सरपंच कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर ने बताया की यह सरकार किसानों के पीठ में छुरा घोपने का काम किया है आंदोलन के दबाव में सरकार पीछे हटी थी और सारी बातें किसानों की मानी लेकिन आज तक उन पर कोई अमल नहीं किया यहां लगातार तीन महीने से ऊपर मजदूर सेंट्रल वेयर हाउस के सामने धरना लगाकर बैठे हैं लेकिन मजदूरों की भी बात नहीं मानी गई उन्होंने चेताया कि अगर मार्च से पहले पहले सेंट्रल वेयर हाउस के गोदाम रिलायंस कंपनी से वापस नहीं लिए गए तो मजदूर कीसान खुद कानून अपने हाथ में लेने का काम करेंगे गोदामों के ताले तोड़कर रिलायंस का सामान बाहर फेंका जाएगा जीसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी क्योंकि आने वाले सीजन में करीब 10 लाख गट्टे गेहूं का खुले में लगाना पड़ता है जिसे आधे से ज्यादा गेहूं बरसात में भीग जाता हैओर खराब हो जाता है जब सेंटर वेयर हाउस के पास खुद के माल लगाने के लिए जगह नहीं है तो फिर रिलायंस को गोदाम क्यों दिये जा रहे हैं यह जनता की संपत्ति है इसका किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने दिया जाएगा आज की सभा में सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य कामरेड शिवकुमार कामरेड अमित कुमार कामरेड सुखप्रीत अनाज मंडी के जिलाध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली कामरेड वाली शेर मंटू मंडल गुरनाम सिंह रिछपाल बीएस पेंटर आदि साथी अपने विचार रखे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।