बेंगलुरु छेड़छाड़ मामला: साली से शादी के लिए जीजा ने रची यौन हमला कराने की साजिश

437

बेंगलुरू में हाल ही में मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, पुलिस की पड़ताल के बाद सामने आया कि युवती से छेड़छाड़ करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि उसका ही जीजा था।

पुलिस ने इस मामले में 34 साल के इरशाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि इरशाद सेल्‍स एग्जिक्‍यूटिव है। उसने बयान में कहा कि उसका अपनी साली के साथ अफेयर था। हालांकि जब उसे पता चला कि इस रिश्‍ते पर उसकी पत्‍नी और परिवार के बाकी लोग सवाल उठाएंगे तो उसने साली को यौन हमले की पीडि़ता के रूप में पेश करने की योजना बनाई।

पुलिस के अनुसार, इरशाद ने सोचा कि इससे साली की शादी की संभावनाएं खत्‍म हो जाएगी और वह उसका हाथ मांग लेगा। इरशाद ने कम्‍मनहल्‍ली छेड़छाड़ मामले का वीडियो देखने के बाद योजना को अंतिम रूप दिया। पुलिस का कहना है कि युवती इस योजना में शामिल थी या नहीं इसकी अभी पुष्टि करना बाकी है। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती भी योजना में शामिल थी। उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं।

बता दें कोरामांग अला में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली युवती ने शिकायत में बताया था कि नगवाड़ा मेन रोड पर बस स्‍टॉप पर एक व्‍यक्ति ने उस पर हमला किया। उस समय वह दफ्तर जा रही थी। आरोपी ने उसे पकड़ा और काट लिया। इसके बाद वह अस्‍पताल गई और होंठ पर काटने के निशान का इलाज कराया। लेकिन शनिवार (7 जनवरी) को महिला ने बयान बदल लिया।

उसने बताया कि होंठ उसने खुद ही काट लिया था। इसके बाद पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घटनास्‍थल के पास की दुकान की सीसीटीवी फुटेज की करीबी से जांच की। इस पर इरशाद को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने सच उगल दिया। वहीं इरशाद ने घटना के बाद कुछ सामाजिक संगठनों के जरिए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कराई।