दिव्यांग होते हुए दिव्यांगों के क्षेत्र में डेढ़ दशक से श्रेष्ठ कार्य करने का मिला पुरुस्कार

0
282

संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस पर प्रदेश व जिला स्तर पर विशेष योग्यजन सम्मान समारोह का आयोजन भीलवाड़ा जिला सभागार में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के सानिध्य में हुआ । कोरोना कोविड -19 गाइड लाइन के चलते ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की वही अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने की।पूरे प्रदेश में 57 प्रतिभाओं को विशेष योग्य जन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला सभागार में काछोला के प्रदीप कुमार वैष्णव ने दिव्यांग होते हुए दिव्यांगों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर भीलवाड़ा जिले के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन सम्मान में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते द्वारा 10 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक धर्मराज प्रतिहार सहित विशेष योग्य जन भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।