जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा मनाये जा रहे श्रीश्याम महोत्सव का आगाज

0
83

हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा मनाये जा रहे श्रीश्याम महोत्सव का आगाज भव्य विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ। श्री श्याम महोत्सव के पहले दिन बाबा की पूजा अर्चना मुख्य यजमान अमन पाहुजा, पंकज पाहुजा, निशांत पाहुजा ने सपत्नी पूजन किया गया जिसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समस्त श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व आरती के पश्चात शोभायात्रा टाउन लक्ष्मीनारायण मन्दिर से शुरू की गई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में रथ पर श्री श्याम प्रभु की झांकी विराजमान थी। डीजे और बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु झुमते हुए व रथ के आगे निशान लिए महिलाओं की टोली जिसके पीछे पीछे सिर पर कलश धारण करे महिलाएं जिस मार्ग से गुजरी, लोग देखते रह गए। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र फूलों की होली, आकर्षक झांकियां व नयना भिराम दर्शन रहे। बाबा का आकर्षक श्रृंगार दिनेश शर्मा ने किया।  शोभायात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से निकलते हुए पूरानी नगरपालिका चौतीना कुआ हनुमान मंदिर में संपन्न हुई।

आयोजन समिति के प्रधान विनोद तलवाडिया ने बताया कि श्याम महोत्सव में 2 नवम्बर से 5 नवम्बर  2023 तक मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि 3  नवम्बर 2023 शुक्रवार को विशाल जागरण रात्रि 9ः15 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा जिसमें खादू श्याम का भव्य दरबार, आकर्षक श्रृगांर व छप्पन भोग रॉयल पैराडाइज हनुमानगढ़ टाउन में होगा जिसमें बाबा का गुणगान जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल के सदस्य करेगे व 4 नवम्बर 2023 शनिवार सांय 4ः15 नान्ही बाई का मायरा व 5  नवम्बर 2023 रविवार को अखण्ड ज्योति पाठ प्राःत 10ः15 बजे से होगा जिसे पाठ वाचक संदीप सुलतानिया कोलकाता वालों द्वारा किया जाएगा । श्री श्याम अखंड पाठ में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से  नान्ही बाई का मायरा व श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव से लेकर शीश के दान तक की अलौकिक झांकियां व भक्तों की धमाल पर अनूठा संगम होगा ।

इस मौके पर सरंक्षक राजेश सेतिया व पवन बंसल, अध्यक्ष विनोद तलवाडिया, उपाध्यक्ष सुभाष स्वामी, सचिव तरूण सारण, सहसचिव गौरव बजाज, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रचार मंत्री सुभाष स्वामी मामा, कार्यकारिणी सदस्य भवानी चाचाण, जसपाल छाबड़ा, जगदीश शर्मा, संजय मित्तल, महेश सारडा, मनोज गड़ीवाल, प्रहलाद, विकास मोदी, संदीप बवेजा, शंकर गुप्ता, पीयूष, जतिन, अंशुल नागपाल, मुकेश बालासरिया, साहिल, मानिक जैन, राकेश कंदोई, मोहनलाल, मनोज शर्मा, चंद्र, बबलू व सदस्य आनंद तिवारी, अंकित कंदोई, आशीष बंसल, श्याम छाबड़ा, छोटू, पवन मिड्डा, गजानंद मुंडावाला, गौरव मालपानी, किशन गोयल, मनमोहन, प्रदीप गौतम, मोनू गर्ग, नवीन बंसल, निशांत, योगेश, पवन, प्रेम, नितिन ढाबीवाला, राहुल मित्तल, राघव, राहुल मोदी, रजत कुक्कड़, रामकुमार, रमेश मान्डण, रतन अजीतपुरिया, रवि सरावगी, रवि शंकर मुंदडा, सतीश सेतिया, शंकर कानसारिया, शेरू, सोनू बंसल, विक्टर, विकास अग्रवाल, विपिन, लोकेश बंसल, आदिश, गुरदीप, सुरेश गर्ग, शशान्त पंवार, जयदेव भीड़ासरा व लेडी सदस्य मीनाक्षी भिड़सरा, श्वेता तलवाड़ीया, किरण बजाज, दर्शना देवी, रेखा बंसल,नीतू छाबड़ा, सुनीता शर्मा, प्रियंका, रिंकू वर्मा, रितु आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।