हनुमानगढ़। विवेक आश्रम मानव कल्याण समिति एवं जय श्री विवेक गउ सेवा समिति द्वारा टाउन की श्री सनातन धर्म महावीर दल मन्दिर हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आगाज रविवार को टाउन पूरानी नगरपालिका से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा से पहले मुख्य यजमान अंकुर शर्मा व राजेश कुमार शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई, जिसके पश्चात ढोल नगाड़ों व बैड़ बाजों के साथ बाजार से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे के भजनों पर नाचती झूमती महिलाएं व पीछे पीछे सिर पर कलश धारण की महिलाएं कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। आयोजन समिति के अंजू शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी से 3 फरवरी तक श्री महावीर दल मन्दिर में ज्ञपरमह अनन्तमानन्द जी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक पूज्य आरती विवेक जी के मुखाबिन्द से श्री मद् भागवत कथा का वाचन होगा। 3 फरवरी को सायं 6 बजे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के पश्चात 4 फरवरी को भव्य भण्डारा लगाया जायेगा। उन्होने समस्त शहरवासियों से अपील कि है कि दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा में पहुचकर धर्मलाभ कमाए। इस मौके पर महावीर दल के पदाधिकारी व गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।