गणेश महोत्सव का आगाज, भूमिपूजन समपन्न

0
358

हनुमानगढ़। स्वर्णकार सभा एवं मराठा मंडल के सयुक्तर तत्वाधान में आयोजित 30 वां श्री गणेश महोत्सव का आगाज भूमि पूजन के साथ किया गया। भूमि पूजन के मुख्य यजमान आयोजन समिति अध्यक्ष बजरंग मराठा, कोषाध्यक्ष विनोद सहदेव ने विधिवत भूमि पूजन कर झंडारोहण किया। आयोजकों ने बताया कि इस बार 30 वां श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने बताया कि 10 सितंबर से 19 सितंबर तक गणेश महोत्सव टाउन सोनी मार्केट में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मूर्ति विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी जो कि विशेष कारीगरों द्वारा तैयार करवाई गई है और 10 सितंबर को मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस मौके पर स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष व पार्षद प्रमोद सोनी , युवा प्रधान जे.की.सोनी, कैलाश सोनी, प्रेम सोनी, हनुमान धुपड़, पवन सोनी, शंकर मराठा, लोकेश मराठा, विकास मराठा, अजीत मराठा, बालु मराठा, गंगाराम मराठा, सुरेंद्र सहदेव,महासचिव मनमोहन सोनी,  प्रेमचंद कड़ोल, नीटू सोनी, सुनील डावर ,भीम मराठा, पवन ढल्ला, जितेंद्र मराठा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।