भीख नही किताब दो अभियान शिक्षा सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहरे

0
228

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा द्वारा शहर की गायत्रीनगर कच्ची बस्ती में अध्यनरत जरूरतमन्द बच्चों को स्वेटर एवं शिक्षा सामग्री वितरण की गई । संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की संस्थान द्वारा संचालित भीख नही किताब दो अभियान के तहत कोरोना के चलते अध्धयन से वंचित बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया एवं सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर , नोट बुक , पेन ,पेंसिल, रबड़ , एवं अन्य सामग्री वितरित की गई साथ हो कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए मास्क वितरित किये । शिक्षा सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । एवं बच्चों ने सोशल डिस्टेंस के साथ नियमित पढ़ाई का संकल्प लिया । फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही शिक्षिका मधु शर्मा को बच्चों के लिए ओर भी कोई जरूरत पड़ने पर मदद का भरोसा दिलाया गया । संस्थान के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए स्वच्छ रहने की शपथ दिलाई एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।