लॉकडाउन-4 से पहले राजस्थान सरकार ने बढ़ाया छूट का दायरा, जानें अब क्या-क्या खुलेगा?

0
747

जयपुर: लॉकडाउन 4.0 में जाने से पहले ही राजस्थान सरकार ने कारोबार को पटरी पर लाने के लिए छूट के दायरे को और बढ़ा दिया है। अब गुरुवार से प्रदेश में रेस्त्रां, मिठाई, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री की दुकानें, एसी-कूलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर और ऑटोमोबाइल के शोरूम खुल सकेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर ढाबे भी खोल सकेंगे। सीएम अशाेक गहलाेत के निर्देशाें के बाद गृह विभाग ने बुधवार देर रात इसके आदेश जारी किए। रेस्त्रां को होम डिलिवरी के साथ चलाने की पहले भी मंजूरी थी। अब टेक अवे की सुविधा भी दी जाएगी। यानी खाना पैक करा कर अपने घर ले जा सकेंगे। इसी तरह का नियम मिठाई की दुकानें पर लागू हाेगा। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्राें में पहले की तरह बंदिशें लागू रहेंगी।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि बड़े प्लांट इसलिए उत्पादन नहीं कर रहे थे कि उनकी सप्लाई चेन बंद थी। प्लंबिंग के काम को भी पहले मंजूरी दी जा चुकी थी लेकिन हार्डवेयर की दुकानें बंद होने से प्लंबर काम नहीं कर पा रहे थे। इसे देखते हुए हार्डवेयर की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन को भी अनुमति मिल गई थी लेकिन बिल्डिंग मेटिरियल सप्लाई की दुकानें बंद होने से काम शुरू नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन निर्माता कंपनियां इसलिए काम शुरू नहीं कर पा रही थीं कि वाहनों के शोरूम नहीं खुल रहे थे अब वे खुल जाएंगे तो प्लांट्स भी चालू हो जाएंगे।

स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग सीट-
स्पेशल ट्रेनाें में 22 मई से वेटिंग टिकट भी मिलेंगे। शुक्रवार से बुकिंग करते वक्त वेटिंग सीट भी दिखेंगी। रेलवे बाेर्ड की ओर से बुधवार काे जारी सर्कुलर संकेत देता है कि जल्द ही स्पेशल ट्रेनाें के अलावा मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है। दरअसल, रेलवे ने श्रेणियाें के अनुसार वेटिंग टिकटाें की अधिकतम सीमा तय की है।

सर्कुलर के अनुसार थर्ड एसी में 100, सेकंड एसी में 50, स्लीपर में 200, चेयर कार में 100, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 20-20 टिकटें वेटिंग की रहेंगी। अभी चल रही स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह एसी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही पहले की तरह सभी श्रेणियाें काे मिलाकर भी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। हालांकि, अभी इस बारे में काेई औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। 12 मई से शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों में अभी वेटिंग टिकट नहीं था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।