बीड के बालाजी का मेला संपन्न, हुई भजन संध्या

0
276

संवाददाता शाहपुरा। फूलियां कला उपखण्ड क्षेत्र के निकटवर्ती तसवारिया बांसा पंचायत मे स्थित बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेला सम्पन्न हुआ | मेला समिति अध्यक्ष सूरजकरण जाट ने बताया कि 14 अप्रेल को अखण्ड रामचरित मानस का पाठ हुआ व हनुमान महोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया | कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार नीता नायक व उनके साथियों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दोरान प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, संणगारी सरपंच भागचंद चाडा, तसवारिया बांसा सरपंच प्रतिनिधि शंकर गुर्जर, व आस पास से पधारे सभी सरपंच प्रतिनिधि व भामाशाहो का दुपट्टा व मोमेन्डो देकर स्वागत किया।हनुमान महोत्सव के दिन शोभायात्रा व मेले का आयोजन हुआ , शोभायात्रा मे वाहन रेली व ड्रोन हेलिकाँप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई जगह जगह पर पुलिस प्रशासन तैनात रहा | तसवारिया बांसा पाल वाले बालाजी से विभिन्न मार्गो से होती हुई बालाजी प्रांगण पहुंची जिसमें श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन कर परिवार के लिए खुशहाली की कामना की व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे मेला समिति के पदाधिकारी व आस पास के आये सैकडो की तादाद मे श्रृद्धालुओ ने भाग लिया। इस दोरान बृजेश शर्मा, सुवालाल जाट, घनश्याम सेन, रामप्रकाश सेन, सुरजकरण जाट, सुरजकरण खटीक, भैरूलाल जाट व सभी कार्यकर्ताओ का पूर्ण सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।