यह किसी पार्क में, रेस्त्रां में, अपने घर में टीवी के सामने बैठ, किसी बाजार में घूमते हुए किसी से बतियाते हुए अपने एजेंडे को पूरा कर लेते हैं। अपने मकसद को पूरा करने लिए इन्हें इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल फोन ही चाहिए।
राज्य पुलिस के अनुसार, जरूरी नहीं कि साइबर वर्ल्ड में सोशल मीडिया की विभिन्न साइटों पर सक्रिय राष्ट्रविरोधी और शरारती तत्वों का किसी संगठन विशेष से नाता हो। यह किसी भी जगह किसी भी समय माहौल को बिगाड़ने में ज्यादा देर नहीं लगाते और इसके लिए सोशल मीडिया इनका सबसे बड़ा हथियार है। यह किसी भी घटना के तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर चंद मिनटों में दुनियाभर में अफवाहें फैला कोहराम मचा सकते हैं
– सिक्युरिटी एजेंसियां 29 जून से शुरू होने वाली और 40 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर चिंतित हैं। इस बात की आशंका है कि यात्रा से पहले या उसके दौरान वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिये नए जिहादियों का ग्रुप घाटी में साम्प्रदायिक दंगे भड़का सकता है।
– कई अफसर यह महसूस करते हैं कि जम्मू अगले कुछ दिनों में अफवाहों का शिकार हो सकता है और अथॉरिटीज के पास इससे निपटने के लिए बेहद कम वक्त है। सोशल चैट ग्रुप्स सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही एक्टिव नहीं हैं। ये दिल्ली, देश के बाकी हिस्सों और यहां तक कि विदेशों से भी राज्य के लोगों से कॉन्टैक्ट में हैं।
– केंद्र के कहने पर महबू्बा सरकार ने राज्य में 26 अप्रैल को 22 सोशल साइट्स पर बैन लगा दिया था। इनमें फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर भी शामिल था। 3G और 4G नेटवर्क बंद होने के चलते लोग पिक्चर्स और वीडियो नहीं शेयर कर पा रहे थे। इससे हिंसा और पत्थरबाजी में कमी आई थी, लेकिन बाद में कई यूजर्स ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। वे अब वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (VPN) का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके जरिए लोग आसानी से बैन वेबसाइट्स को एक्सेस कर रहे हैं।
- Social Trend: इंडियावालों फालतू की बहस छोड़ो, दुनिया ‘Divorce Selfie’ तक पहुंच गई है..
- रामचंद्र गुहा का लेटर विवाद: द्रविड़, धोनी और गावस्कर पर लगाए गंभीर आरोप
- शिर्डी साईं मंदिर में भक्तों के चलने से बनेगी बिजली, देश में ऐसा पहला प्रयोग
- प्रसार भारती में Production Executive के लिए वैकेंसी, सैलरी 40 हजार
- AIIMS Jodhpur में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
- इन 8 जगहों पर बिता सकते हैं एडवेंचर भरी छुट्टियां…
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)