50 लाख रूपये की लागत से सौदर्यकरण का काम शुरू

0
374

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के गांव रामसरा की शमशान भूमि का 50 लाख  रुपए की लागत से जीर्णाेद्धार (सौर्द्वयकरण) किया जाएगा। इसके तहत शमशान भूमि में विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। मंगलवार को गुरुद्वारा ग्रंथि द्वारा अरदास कर के नींव रखकर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच रमनदीप हरदीप सिंह रोड़ाकपूरी, ग्राम विकास अधिकारी विमला स्वामी व एलडीसी वीरपाल,सहायक विजय कुमार,राम सिंह भूल्लर,जीवन सिंह, अशोक सहारण,निहाल चन्द्र,सुखमन्द्र सिंह,मलकित सिंह, गेज सिंह,जगमोहन सिंह,लाल चन्द्र पंच,रधुवीर ओड़ उपसरंपच,मलकित पंच,धर्म सिंह पंच,गुरमेल सिंह,मिस्त्री भूप राम,सुखदेव सिंह,मक्खन सिंह, हरभजन सिंह, गुरलाल सिंह  सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों ने नींव रखी। इस मौके पर हरदीप सिंह रोड़ाकपूरी ने बताया कि गांव की शमशान भूमि में होने वाले कार्यों की नींव रखी गई है। शमशान भूमि में 50लाख  रुपए का कार्य स्वीकृत हुआ है। यह कार्य मनरेगा व पंचायत के द्वारा करवाये जायेगे । यह कार्य स्वीकृत करवाने में पंचायत समिति के विकास अधिकारी छगनाराम का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से पिछले करीब दो साल में गांव में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के कार्य करवा दिए गए हैं। गांव में काफी सालों से जोहड़ ने गड्ढे के रूप धारण कर रखा था। जोहड़ की काफी सालों से सफाई नहीं हुई थी। जोहड़ में दस लाख रुपए की लागत से जीर्णाेद्वार करवाया गया। गांव के बस स्टैंड के पास से निकलने वाली एचएमएच नहर के पटड़े मजबूत करने के लिए सीसी ब्लॉक का कार्य करवाया गया। बस स्टैंड के जीर्णाेद्वार के साथ घर.घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य करवाया गया है। गांव की वंचित गलियों में आवश्यकतानुसार सड़कों व नालियों का कार्य प्राथमिकता में लेकर करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि गांव की शमशान भूमि को मॉडल शमशान घाट बनाने का प्रयास है। इसके तहत 3 शवदाह गृह का निर्माण, 40 गुणा 60 फीट का चौक व शैड का निर्माण होगा। इस के अन्दर ही 6 सीसी ब्लॉक की सड़कें ,गार्डन, पौधारोपण, पानी कि टंकी व मेन गेट का निर्माण किया जाएगा ।  उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत रामसरा नारायण का शमशान घाट अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मॉडल बनेगा। । हरदीप सिंह ने बताया जब से पंचायत बनी है 1995 से उस समय से पंचायत की 10 बीघा जमीन का मामला चल रहा था जो सभी के सहयोग से निपटाकर पंचायत के हक में किया है व 20 एस एस डब्ल्यू में भी लम्बे समय से सिंचाई खाले का विवाद चल रहा था उसे भी पंचायत द्वारा निपटाया गया । आगे भी जो भी पंचायत के कार्य बाकि है उन्हे प्राईटी से किये जायेगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।