बीम इकाई ने कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग प्रोग्राम किया संपन्न

213

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा एजुकेशनल एंपावरमेंट मूवमेंट इकाई शाहपुरा द्वारा अंजुमन शरीफिया स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 छात्र छात्राओं और 15 अभिभावकों ने भाग लिया|
इस कार्यक्रम में पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद पठान ने संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य मोहब्बत अली कायमखानी प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को मोटिवेशन दिया। प्रधानाचार्य अशरफ शेख ने छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री अनुप्रति निशुल्क कोचिंग योजना की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक जीवन खान कायमखानी द्वारा परीक्षा में होने वाली सावधानियों की ओर ध्यान दिलाया । व्याख्याता जाहिद अहमद द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सलीम डायर द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।