बावरी किसान महासभा ने करवाया दो जरूरतमंद कन्याओं का विवाह

0
724
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा द्वारा आर्थिक रूप से गरीब दो कन्याओं का सामुहिक विवाह हिन्दू रीति रिवाज से समपन्न करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला थाना हनुमानगढ़ के डॉ. रेणु बाला, इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक रामपाल जाटव, समाजसेवी प्रो सुमन चावला थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी ने बताया कि सरोज पुत्री पुर्णराम का विवाह भैरूराम पुत्र बुधराम व सुमन पुत्री शंकरलाल का विवाह देवीलाल पुत्र बुधराम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ समपन्न करवाया गया। विवाह में विशेष सहयोग पिन्टू व ननु का रहा। विवाह में कन्याओं के रोजमर्रा में काम आने वाला समान उपहार स्वरूप दिया गया जिसमें बैड़, सन्दूक, कुर्सिया, मेज, कपड़े, बर्तन दिया गया। अतिथियों ने नव वर वधु को सुखमय दामपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी व समाज के लोगों ने अतिथि डॉ. रेणु बाला व प्रो. सुमन चावला को चुनरी उढाकर सम्मानित किया। विवाह समपन्न होने के पश्चात सायं 4 बजे कन्याओं की विदाई की गई। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष नेतराम, राष्टीय मंत्री मंगतराम, भागीरथ, बृजलाल शोरगर, मुकेश, रोशनलाल, राजु, बलराम भाट, छिन्द्र सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुड्डी देवी, जानकी देवी का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।