बास्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक

0
112

हनुमानगढ. स्थानीय व्यापार मण्डल में चल रही 17 एवं 19 वर्ग (छात्रा) जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक बास्केट बॉल प्रतियोगिता आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। संयोजक कोच विकास अग्रवाल ने बताया इस प्रतियोगिता में  17 वर्ग में जिले की 11 व 19 वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया।  जिसमें 17 वर्ग में वी.एम. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजेता व रा.उच्च माध्यमिक विद्यालय नगराना उपविजेता रही। वहीं 19 वर्ग में वी.एम. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजेता व के.आर. स्कूल संगरिया उपविजेता रही। प्रतियोगिता मे बेस्ट प्लेयर सिमरन कौर (19 वर्षीय) और बेस्ट प्लेयर भाविका (17 वर्षीय) को स्टेट बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए बालोतरा (बाड़मेर) भेज रहे है । वी.एम. शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार जिंदल व उपाध्यक्ष दुलीचन्द जलन्धरा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की। इस दौरान वी.एम. कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, वी.एम. बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सन्जू गाडिया, वी.एम. स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती किरण राठौड़ उपस्थित रहे। चयन समिति के संयोजक मनोज पारीक एवं निर्णायक मण्डल में राजबाला, राजेश गेरा, शिल्पा सोनी, सरिता मोरा, सुनिता यादव, विमल आदि की भूमिका रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।