बसंत पंचमी पर्व मनाया

0
216

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय गांधी पुरी में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा की अगुवाई में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया।काबरा ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार द्वारा बालक बालिकाओं में मूल संस्कारों की स्थापना का प्रयास किया गया है। जिससे शिक्षा ज्ञान मात्र में रहकर जीवन निर्माण करने की विद्या बन सके। इस दौरान प्रधानाचार्य भंवर सिंह राणावत सहित विद्यालय स्टाफ भी मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।