सरस्वती बाल विद्या निकेतन गुरला द्वारा बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई

323

शाहपुरा-भीलवाड़ा। गुरला ग्राम के सरस्वती बाल विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ,बच्चों को सरस्वती का मंत्र उच्चारण भी करवाया गया और विद्यालय संचालक माया नोसालिया ने बसंत पंचमी के बारे में बताया और कहा कि बसंत पंचमी को जीवन की शुरुआत का दिन माना जाता है यह दिन खुशियों के आगमन का दिन है बसंत का मौसम बाहर का मौसम होता है और सभी बच्चों को मां सरस्वती की वंदना के बारे में बताया और कहा कि मां सरस्वती की वंदना से सभी के जीवन में खुशी आती हैं तत्पश्चात सभी बच्चे गांव के कालिका माता मंदिर गए और वहां पर माताजी के दर्शन कर 2 मिनट का मोन रखकर निर्माण दिवस के रूप में महात्मा गांधी को याद किया वहां पर विद्यालय के सभी स्टाफ माया त्रिपाठी, रेखा,देवी ,कांता ,अंजू ,गायत्री, अंकित, ज्योति ,पूजा ,चंदा आदि मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..