श्री राम देव महाराज की रामदेवरा यात्रा पहुंची बारनी चौराया

767

संवाददाता भीलवाड़ा। शंभूगढ़ कस्बे के पास बारनी चौराहे पर आज श्री राम धन महाराज की रामदेवरा यात्रा पहुंची जिसका कल मंगलवार सुबह को शंभूगढ़ कस्बे में मंगल प्रवेश होगा महाराज की रामदेवरा यात्रा दिसंबर 2020 में लेटते हुए (दंडवत अखंड ज्योत झांकी ) यात्रा रामेश्वर महादेव बूंदी से रवाना हुई जो शाहपुरा गुलाबपुरा होते हुए शंभूगढ़ क्षेत्र तक पहुंची जो यात्रा सवाईभोज होते हुए पोकरण रामदेवरा जाएगी नेमीचंद ने बताया कि रामदेवरा यात्रा 800 से 900 दिन की यात्रा है महाराज को लेटते हुए रामदेवरा जाना है प्रतिदिन एक से डेढ़ किलोमीटर तक महाराज का सफर होता है महाराज जी का जगह जगह पर लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है वह कहीं गांव में जुलूस भी निकाला गया रात्रि में महाराज की यात्रा समाजसेवी गणपत लाल तेली के फार्म हाउस पर रात्रि विश्राम रहा यात्रा में बाबा रामदेव के जयकारों की गूंज सुनाई देती है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।