हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओं की बैठक जंक्शन अधिवक्ता कैंपस में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर जयपुर बैच के काउंसिल के निर्णय के आदेशानुसार जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विधानसभा में पारित नहीं कर दिया जाएगा तब तक कोई भी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे और न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में राजस्थान भर के अधिवक्ता 13 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ से भी भारी संख्या में अधिवक्ता जयपुर विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत, सचिव प्रदीप सिंह थांदल, एडवोकेट जोधा सिंह भाटी, हेमलता खिच्ची, जयपाल झोरड़, अमन स्वामी, उग्रसेन नैन, रविन्द्र जोहल, मनोज शर्मा, राजीव शर्मा, दुलीचंद चावरिया, महेंद्र जोशी, विजय गोंद, रिछपाल चहल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।