हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा न्यायिक अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन टाउन जंक्शन रोड़ स्थित निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश हरिओम अत्री, पारिवारिक न्यायधीश राजेश शर्मा, एडीआर धनपत माली, पोक्सों न्यायधीश मदन गोपाल आर्य, जेजेबी कोर्ट के मजिस्ट्रैट साजिद हुसैन, जेएम न्यायिक प्रथम मजिस्ट्रैट, ग्राम न्यायलय न्यायधीश महेश्वरी बरोड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों एवं बार संघ कार्यकारणी द्वारा संयुक्त रूप मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में बार संघ के समस्त अधिवक्ताओं ने अतिथियों का माला पहनकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली ने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रिया के अंदर पदोन्नति एवं स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है।
इसी के तहत हमारे जिले से अनेकों न्यायिक अधिकारी स्थानातरित हुए है, परन्तु इन सभी का कार्यकाल हनुमानगढ़ जिले में अपनी अमिट छाप छोड़ चुका है। उन्होने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायधीश हरिओम अत्री का 4 माह का कार्यकाल बरसों की याद कायम कर चुका है। इनके सरल स्वभाव व कार्य कुशलता से अधिवक्ताओं को नये अनुभव मिले है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि हनुमानगढ़ में बार और बेंच के आपसी प्रेम की मिसाल हर जगह सुनने को मिलती है और इनके साथ बिताये प्रत्येक लम्हे यादगार है। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं का अपने सीनियर अधिवक्ताओं का मान सम्मान व आपसी प्रेम वास्तव में सराहनीय है।
उन्होने अपने अनुभव अधिवक्ताओं के साथ सांझा किये। कार्यक्रम के अंत में बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरन, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने अतिथियों का माला पहनकर, शाल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जगदीश चिलाना, दीपक सोनी, शंकर सोनी, अरविंद बिश्नोई, केके मिश्रा, मनीष शर्मा ,मनेष तंवर, राजेन्द्र बेनीवाल , सुरेन्द्र भाका, सम्पत गुप्ता, महेन्द्र सिंह सन्धू, प्रताप सिंह शेखावत, सुनील चाहर, अनुज डोडा, सतपाल लिम्बा, मनजिंदर सिंह लेघा, यादवेन्द्र सेखों, दिनेश सिंह राव, विजय जोशी, रेशमी सियाग, हेमलता जोशी, भगवती बाबरा, गणेश गिल्होत्रा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।