महिला को डायन बताकर किया निर्वस्त्र, जानें फिर कैसे पति, सौतन और सास मिलकर क्या-क्या किया?

0
249

Banswara News: राजस्थान के बासंवाड़ा से एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के पूर्व सरपंच पति, सौतन (पहली पत्नी) और सास ने किया। डायन कहते हुए तीनों ने महिला को निर्वस्त्र ​कर खाट से बांधा, फिर बुरी तरह पीटा। मामला बांसवाड़ा जिले के मोटागांव का है। आरोप है कि पीड़िता को भोजन तक नहीं दिया और दोनों बेटियों को उससे छीन लिया। पति ने मुंह पर मुक्के मारे, जिससे वह खाना तक नहीं खा पा रही। उसे बांधकर कमरे में बंद कर दिया।

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी पति से 2021 में मेरा नातरा विवाह हुआ था। उसके पहले से एक पत्नी है। पहले सब ठीक रहा, मेरे 2 बेटियां भी हुईं। लेकिन पहली पत्नी का बेटा बीमार हुआ तो पति, सौतन व सास मुझे डायन कहकर प्रताड़ित करने लगे। पिछली 14 फरवरी को रात 12 बजे पति आया, यह कहते हुए चोटी पकड़कर मारपीट की कि तूने बेटे पर जादू टोना कर बीमार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: पंचदूत मॉर्निंग न्यूज: पढ़िए कम शब्दों में आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास…

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बनें, 5 दिन बाद बताया फैंस को बेटे का नाम

पीड़िता के पिता ने बताया- मैं तो 15 फरवरी को संयोग से बेटी के घर पहुंचा था। सांकळ (जंजीर) खोलकर भीतर गया तो बेटी को खाट से बंधी देख सन्न रह गया। बेटी को छुड़ाया। पास ही उसकी सौतन के साथ रह रही दोनों बेटियों को भी छुड़ाया। इस दौरान भी मेरी बेटी पर हमले का प्रयास किया गया और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में मैं बेटी को जगपुरा अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया। पीडिता के पिता ने आरोप पुलिस पर भी लगाया है कि उन्होंने समय से जांच और शिकायत दर्ज नहीं की। फिलहाल मामला पुलिस जांच में है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।