बांसवाड़ा के अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद हुए कई धमाके,14 लोग जख्मी

97

गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे। धमाके के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। जिनके घायल होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

फिर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। इस समय फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 2 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। उन्हें उदयपुर रैफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के खुलासे से हिला सिस्टम, शादी की डेट आई सामने, फैंस खुश, देखें VIDEO

बांसवाड़ा शहर के माही डैम मार्ग पर एक फैक्ट्री में दोपहर बाद बड़ा धमाका  जिससे करीब 14 लोग झुलस गए हैं जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल,  पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला सहित शहर कोतवाल देवी लाल मीणा और राज तालाब थाना अधिकारी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में रहस्यमयी बीमारी से 3 बच्चों की मौत, दहशत में गांव, सर्वे में जुटा स्वास्थ्य विभाग


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

जानकारी के मुताबिक, गोदाम मालिक अशोक अग्रवाल ने सोनू सिंधी को गोदाम किराए पर दे रखा था। सोनू यहां बिना लाइसेंस के पटाखे बना रहा था। अब रीको की ओर से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मामले की जांच चल रही है। सख्त कार्रवाई करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।