बंसत पंचमी पर्व उल्लासपूर्ण से मनाया

0
213
हनुमानगढ़ । जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में बंसत पंचमी पर्व उल्लासपूर्ण से मनाया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय डायरेक्टर  प्रवीण सिंगला, प्रधानाचार्या  प्रेरणा रसतोगी सहित समस्त विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के आराधना कर शुरुआत की। समस्त बच्चों के द्वारा मॉ सरस्वती की आराधना की गई। डायरेक्टर प्रवीण सिंगला एवं प्रधानाचार्या प्रेरणा रस्तोगी द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया गया।  प्रधानाचार्या व डायरेक्टर ने बच्चों को बसंत पंचमी कहां महत्व बताया और बताया कि इसी दिन गार्गी पुरस्कार, प्रियदर्शनी पुरस्कार से प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया जाता है। सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि वर्तमान समय में बालिका शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ हर क्षेत्र में सर्वोच्च मुकाम हासिल कर रही है । छात्राओं द्वारा पीले रंग की वेशभूषा धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।