बैकों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी

0
202

हनुमानगढ़। यूएफबीयू के आह्वान पर दो दिवसीय बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय हनुमानगढ़ के सामने हनुमानगढ़ जिले के सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी कर्मचारियों ने निजी करण तथा प्रस्तावित लेबर संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव आपरजोत बराड व किसान साथियों को  बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया और यह आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर वे हमारे साथ खड़े रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान यूएफबीयू के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि बैंकों का निजीकरण एक सोची समझी चाल के तहत किया जा रहा है यह सरकार बैंकों को कुछ एक कॉर्पाेरेट घरानों के हाथों सौंपना चाह रही है इससे आमजन के जमा पैसे की वापसी की कोई गारंटी नहीं है इसके साथ यहां काम करने वाले लाखों कर्मचारियों व उनके परिवारों के भविष्य को भी दांव पर लगा रही है निजीकरण से आने वाले समय में भी बैंकों में नौकरियों का रास्ता बंद हो जाएगा निजीकरण से आमजन को भी नुकसान उठाना पड़ेगा जीरो बैलेंस किसान कार्ड तथा निम्न वर्ग के लिए फायदे वाली सभी स्कीमें बंद हो जाएंगी तथा उन लोगों का भविष्य भी उद्योगपतियों के हाथों में आ जाएगा। हड़ताल में सभी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया गया। इस प्रदर्शन में महिला कर्मियों की संख्या भी अधिक रही इसमें मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी,मोदी सरकार मुर्दाबाद, देश बेचना बंद करो जैसे नारों से आसमान भर गया। इस कड़कड़ाती ठंड में भी बैंक कर्मियों का जोश देखने लायक था। प्रदर्शन के दौरान प्रदीप गोयल, मनीष भाकर, राजेश मुंजाल, राजेंद्र साहू, रविंद्र गोदारा ,अश्विनी अरोड़ा, डूंगर राम भाटी, नवीन कुमार, रमेश वाट्स, मुकेश बिल्ला, राकेश कुमार, रितु तोमर, हिना पोल ,विमला रानी, मनीता भाकर, ईशु बंसल आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।