सरकारी बैकों के निजीकरण के खिलाफ बैकों की रही हड़ताल

287

– दो दिवसीय हड़ताल का आगाज, यूनाईटेड़ फोरम ऑफ बैक युनियन के बैनर तले प्रदर्शन
हनुमानगढ़।
 सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ देश के करीब 10 लाख कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा गुरुवार 16 दिसंबर से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसके तहत यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हनुमानगढ़ जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आज दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय टाउन जंक्शन रोड के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया व रैली निकाली गई । न्थ्ठन् की नो यूनियनों के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार संसद के मौजूदा सत्र में जो बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक लेकर आ रही है जिससे भविष्य में किसी भी सरकारी बैंक को निजी क्षेत्र में देने का रास्ता साफ हो जाएगा इस निर्णय के खिलाफ सभी बैंक कर्मचारी व अधिकारी देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं ।प्रदर्शन के दौरान बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों ने  बताया कि यदि बैंकों का निजीकरण हुआ तो इसकी मार बैंक कर्मचारियों के अलावा इन बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों पर भी पड़ेगी सबसे ज्यादा उन खाताधारकों पर इसका असर पड़ेगा जो निम्न वर्ग से आते हैं ऐसे खाते जो जीरो बैलेंस अकाउंट होते हैं उन्हें खोलने के लिए सरकारी बैंकों में जिस तरह से सहयोग दिया जाता है वह निजी बैंकों में किसी भी तरह से देखा नहीं जाता है। प्रदर्शन के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के प्रदीप गोयल, मनीष भाकर,राजेंद्र सहु , रविंद्र गोदारा, गोविंद सिंह राठौड़ ,अश्वनी कुमार एसबीआई से श्री रमेश वाट्स, नवीन कुमार ,डूंगर भाटी, सेंट्रल बैंक से हंसदीप चौधरी बैंक ऑफ बड़ौदा से राजेश मुंजाल अरविंद बिश्नोई वीरेंद्र सहारण यूको बैंक से बृजलाल आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।