बैंक ऑफ बड़ौदा ने विद्यार्थियों के लिए कूलर भैंट

0
155

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा शाहपुरा ने आईटीआई के छात्रों के लिए गर्मी से राहत प्रदान करने वाले कूलर भेंट किए जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाहपुरा की तरफ से सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आईटीआई, के संस्था प्रधान संदीप सहाय को विधार्थियों की सुविधा हेतु वाटर कूलर भेंट किये गए|
संस्थाप्रधान श्री संदीप सहाय ने इस कार्य के लिए आभार जताया|बैंक ऑफ बड़ौदा शाहपुरा शाखा के प्रबंधक अजय पूर्बिया द्वारा शीघ्र ही संस्था में वित्तीय साक्षरता कैम्प लगाने तथा प्रशिक्षण कार्य हेतु कुछ कम्प्युटर भेंट करने का आश्वासन दिया गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कार्य करने वाली प्रत्येक कर्मचारी द्वारा धनराशि जमा कर जनहित एवं परोपकार जरूरत के आधार पर नेक कार्य में राशि व्यय की जाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं