नए दिल्ली: नए साल की इन तैयारियों में आपको कैश की किल्लत हो सकती है। दरअसल खबर है कि बैंक 5 दिन के लिए बंद किए जाएंगे। जिस वजह से एटीएम में कैश की कमी हो सकती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, 21 से 26 दिसंबर के बीच बैंक बंद रहेंगे। केवल एक दिन बैंक में कामकाज हो पाएंगे। इसलिए यदि आप किसी तरह की बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं तो वक्त रहते एटीएम से धनराशि निकाल लें। वरना आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक बंद होने की वजह हड़ताल है। दरअसल, शुक्रवार 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण देशभर के सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। राहत की बात ये हैं कि इस दौरान प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा। 22 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
इसके बाद 23 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। केवल एक दिन के लिए 24 दिसंबर को बैंक में कामकाज सामान्य तौर पर होगा। अगले दिन क्रिसमस के कारण 25 दिसंबर को सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
इसके बाद फिर 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की यूनाइटेड फोरम की हड़ताल के कारण सभी सरकारी बैंक फिर बंद रहेंगे। इस तरह 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक 6 दिनों में से केवल एक दिन ही बैंक खुलेंगे।
प्राइवेट बैंक भी तीन दिन बंद-
चौथे शनिवार के कारण 22 दिसंबर और रविवार 23 दिसंबर के अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस के सार्वजनिक अवकाश पर प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे।
क्यों हो रही हड़ताल-
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के प्रस्तावित विलय का विरोध कर रहे बैंक कर्मचारी संगठनों ने 26 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। साथ ही बैंक कर्मियों के वेतनमान में केवल 8 फीसदी वृद्धि करने के विरोध में बैंक यूनियन ने 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सैलरी 7वें पे स्केल के स्तर पर की जाए।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- अब पाॅपकॉर्न पर देना होगा 18% GST, जानें किन चीजों पर देना होगा कितना टैक्स
- IPO Update: वन मोबिक्विक और विशाल मेगा मार्ट की बंपर एंट्री, मालामाल हुए निवेशक
- YesMadam Layoffs: क्या आप तनावग्रस्त हैं? ‘हां’ बोलने पर गई 100 वर्कर्स की नौकरी, जानें पूरा मामला?
- आपका मौजूदा लोन महंगा नहीं होगा, न EMI बढ़ेगी, जानिए क्या कुछ कहा- RBI गवर्नर ने
- Vishal Mega Mart IPO: इस दिन खुलेगा 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें GMP और प्राइस बैंड!
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं