गोवा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में हुआ CEO मां सूचना सेठ की बेरहमी का खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

किसी कपड़े का तकिए से बच्चे का गला घोंटा गया था। बच्चे का चेहरा और छाती सूज गई थी। नाक से भी खून बह रहा था। हत्या करीब 36 घंटे पहले हुई थी।

0
291

Suchana Seth Goa News: गोवा के होटल में 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कई खुलासे किए हैं। गोवा पुलिस ने दावा किया है कि बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ (39) ने प्लानिंग के तहत अपने बेटे का मर्डर किया।

 हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

पुलिस के मुताबिक, सूचना मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। वह बेंगलुरु में रहती थी। वहीं वेंकट रमन केरल के रहने वाले हैं। दोनों की 2010 में शादी हुई थी। वेंकट रमन एक AI डेवलपर हैं। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें: महिला CEO ने गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या, शव लेकर भागी, प्रशासन अलर्ट, जानें पूरा मामला?

हालांकि 2020 से सूचना और उसके पति के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई। कोर्ट ने आदेश दिया था कि सूचना के पति अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। हालांकि सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले। पुलिस को शक है कि इसी वजह से सूचना ने अपने बेटे की हत्या की होगी।

ये भी पढ़ें: CM भजनलाल के मंत्री बोले- बच्चे खूब पैदा करो, PM मोदी बना देंगे आपका घर, देखें VIDEO

हत्या से पहले सूचना ने कैसे की तैयारी
पुलिस ने होटल के कमरे से कफ सीरप की दो खाली बोटल्स बरामद की हैं। पुलिस को आशंका है कि मर्डर से पहले सूचना ने अपने बेटे को कफ सीरप की हैवी डोज दी होगी। सूचना ने कफ सीरप की एक बोटल होटल के एक स्टाफ से मंगवाई थी। सूचना ने कहा था कि उसे खांसी है।

बच्चे का पोस्टमॉर्टम करने वाले कर्नाटक के हिरियूर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर कुमार नाइक ने बताया कि किसी कपड़े का तकिए से बच्चे का गला घोंटा गया था। बच्चे का चेहरा और छाती सूज गई थी। नाक से भी खून बह रहा था। हत्या करीब 36 घंटे पहले हुई थी।

ये भी पढ़ें: Bewakoof.com में कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

ड्राइवर-पुलिस की समझदारी से तुरंत पकड़ी गई सूचना
गोवा पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को होटल की तरफ से उन्हें घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने CCTV चेक किया, जिसमें सूचना अपने बेटे के साथ होटल में आती दिखती है। हालांकि चेक आउट के वक्त वह अकेली थी। इसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आई।

होटल के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि सोमवार को महिला अपने कमरे से अकेले बाहर निकली और बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। स्टाफ ने महिला से कहा कि कैब का किराया ज्यादा होगा। उसने सूचना को फ्लाइट से बेंगलुरु जाने की सलाह दी। हालांकि वह टैक्सी से ही जाने की जिद कर रही थी। स्टाफ ने टैक्सी बुलाई, जिससे सूचना अपना सामान लेकर बेंगलुरु के लिए गई।

ये भी पढ़ें: रन लेते समय पिच पर बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत, देखें VIDEO

गोवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और सूचना से बात करवाने को कहा। पुलिस ने सूचना से उसके बेटे के बारे में पूछा। सूचना ने दावा किया कि उसका बेटा गोवा के फतोर्डा में एक रिश्तेदार के घर पर है। सूचना ने एक पता भी बताया, जो फर्जी निकला।

इसके बाद गोवा पुलिस का शक और पक्का हो गया। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। टैक्सी ड्राइवर सूचना को लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां उसके बैग में बच्चे का शव मिला। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना को हिरासत में ले लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।