सीनियर राष्ट्रीय विश्व प्रतियोगिता में बलवंत सिंह ने जीता कांस्य पदक

785
हनुमानगढ़। 4 से 10 सितंबर तक मध्य भोपाल में आयोजित 30 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला पुरुष वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी बलवंत सिंह ने तालू इवेंट में राजस्थान टीम में खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि बलवंत सिंह की उपलब्धि पर हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के सभी खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि बलवंत सिंह हनुमानगढ़ के सभी खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं। हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने बताया कि बलवंत सिंह जूनियर इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दो बार भारतीय वुशु टीम का नेतृत्व कर चुका है। मंगलवार को बलवंत सिंह के हनुमानगढ़ पहुंचने पर भारतीय वुशु टीम के कोच राजेश कुमार टेलर, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, हनुमानगढ़ वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर खडगावत, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओम प्रकाश सेन, पंडित जसवीर शर्मा, सुनील कमराज़ एडवोकेट राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, हॉकी कोच मस्तान सिंहज़ कोच रवि सिंहज़ पदम सिंह आदि ने बलवंत का माला पहनाकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।