हनुमानगढ़। जंक्शन में चुंगी नंबर 8, दो केएनजे आबादी रोड पर सोमवार को श्री मंगल मूर्ति बालाजी मंदिर का विधि-विधान से शिलान्यास किया गया। मन्दिर की नींव बाबा रामदेव मन्दिर के पंडित भंवरलाल जोशी की ओर से रखी गई। इस दौरान विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना करवा मन्दिर भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। मन्दिर समिति प्रवक्ता विजय खत्री ने बताया कि 17 फीट चौड़ाई और 50 फीट लंबाई में मंदिर का निर्माण होगा। इसमें बालाजी के मंदिर के अलावा शिवालय का निर्माण होगा। मंदिर का निर्माण जन सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर पुजारी नेमीचंद सैन, सेवादार मदनलाल छापरवाल, विजय कुमार खत्री, नागर चंद्रसेन, मोतीराम, धर्मचन्द, विनोद कुमार, मोहन सिंह, मदनलाल पेंटर, पूर्व पंच धर्म सिंह रोमाणा ,रतन धवल, मोतीराम ,पुजारी भंवर लाल, विजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।