फुलिया कला उपखंड के तसवारिया बांसा बीड के बालाजी समिति का हुआ पुनर्गठन

829

शाहपुरा-तसवारिया बांसा स्थित बीड के बालाजी प्रांगण में बैठक आयोजित कर बीड के बालाजी मेला व विकास समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शंकर लाल सेन ने की बैठक में सर्वसम्मति से सुरजकरण जाट को समिति का अध्यक्ष, सुरजकरण टेपन को सचिव, शंकर लाल खाती को कोषाध्यक्ष , शंकर लाल सेन को उपाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी बृजेश शर्मा को मनोनयन किया गया ।
वहीं पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर को सरक्षंक, रामप्रसन्न सोमाणी व रामप्रसन्न सेन सह संरक्षक बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में शिवजीराम टेलर, रतन लाल वैष्णव, तेजमल नागा, केदार जलवाणिया, बद्रीलाल गुर्जर, रामप्रकाश सेन, शंकर लाल सेवदा, घनश्याम सेन, शंकर पटेल, भेरू लाल जलवाणिया, शिवराज चौधरी, विनोद सेन को शामिल किए गए हैं। बैठक में पिछले वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।