बालाजी ऑटोमोबाइल का शुभारंभ रविवार को समारोहपूर्वक हुआ

0
86

हनुमानगढ़। टाउन टिब्बी रोड, स्थित बालाजी ऑटोमोबाइल का शुभारंभ रविवार को समारोहपूर्वक हुआ । बालाजी ऑटोमोबाइल पर स्वराज ट्रैक्टर कंपनी के शुद्ध (ओरिजिनल) स्पेयर पार्ट स्वराज शॉपी का फीता काटकर उद्घाटन श्री राजेश चंदन ( हेड स्वराज स्पेयर पार्ट्स बाजार सेल ),  श्री के.एन. श्रीवास्तव ( मैनेजर, नार्थ जोन ), श्री अमित साहु ( भाजपा नेता )  श्री सुभाष टाक ( MD, बालाजी ऑटो, श्री गंगानगर, श्री विनोद पूनिया , श्री भंवर लाल ( MTO, राजस्थान पुलिस )द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था संचालक ज्ञान प्रकाश ने बताया स्वराज शॉपी राजस्थान की तीसरी शॉपी है, यहां पर स्वराज ट्रेक्टर के सभी मॉडलों के ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स कंपनी के निर्धारित मूल्यों पर उपलब्ध रहेंगे! अब किसानों को अपने स्वराज ट्रैक्टर के ओरिजिनल पार्ट्स के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा । इस मौके पर स्वराज हेड श्री राजेश चंदन ने बताया स्वराज कंपनी द्वारा समय-समय पर यहां के मिस्त्री भाइयों के लिए शिविर लगाकर ट्रैक्टर की आधुनिक तकनीक के बारे में बताया जाएगा व इनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ट्रेनिंग के पश्चात स्वराज कंपनी द्वारा मिस्त्री भाइयों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस मौके पर भारी संख्या में किसान व ट्रैक्टर मिस्त्री उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।