बलाई समाज की मीटिंग आयोजित

0
464

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के धनोप माता के बलाई समाज धर्मशाला पर समाज की मीटिंग रखी गई। जिसमें आगामी 17 व 18 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखने पर सर्वसम्मति रखी गई एवं सेवानिवृत्ति होने पर सुखदेव भिनाय अजमेर वह पुष्पेंद्र कुमार बलाई (तहसीलदार) महुआ खुर्द का सम्मान किया गया। मीटिंग में सभी समाज महानुभावों ने भाग लिया। समिति अध्यक्ष गोवर्धन बुनकर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। मीटिंग में रोशन मेघवंशी पूर्व महामंत्री भाजपा पुष्पेंद्र कुमार बलाई पूर्व तहसीलदार, सुखदेव भिनाय, देवीलाल देवरी, बजरंग कैरोट, महावीर देवरिया राजू धनोप, सुरेश आसन, लालचंद केकड़ी, गणेश एकलसिंगा भैरू बिलिया, घीसा, प्रकाश कन्हैयालाल , भंवर सी आर मदन, प्रह्लाद कालू आदि मीटिंग में उपस्थित हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।