बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया

0
169

हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हनुमानगढ़ टाउन की सांसी बस्ती में कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए शिक्षा और संस्कार देने के उद्देश्य से बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पारस जैन ने किया एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी ने की मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक थे ।इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर पारस जैन ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी परिवर्तन के लिए सबसे बड़ा मध्य में मुझे जब भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस नेक कार्य के लिए बुलाया जाएगा मैं तन मन धन से समर्पित होकर इसके लिए कार्य करूंगा विश्व हिंदू परिषद का यह कार्य समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की हनुमानगढ़ टीम बधाई के पात्र हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आशीष पारीक ने कहा की बजरंग दल अपने हर कार्य को समर्पित भाव से कर रहा है हिंदू समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए जो भी कार्य विहिप बजरंग दल को दिया जाता है उसे विहिप बजरंग दल का  कार्यकर्ता समर्पित होकर करता है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने लव जिहाद ,लैंड जिहाद ,मठ मंदिर की सुरक्षा एवं अन्य बहुतायत में उपस्थित समस्याओं के लिए संघर्ष किया है परंतु काफी समय से हम सब इन समाज के वंचित वर्ग के लिए अंतर भाव से चिंतित थे और इनके लिए कुछ करना चाहते थे और इन से संपर्क करके इनके माता-पिता आदि से वार्ता की एवं इस संस्कारशाला के लिए उनका सहयोग भी प्राप्त किया। आने वाले समय में इन बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्य करेगा।

जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी ने बताया की हम सब इन बच्चों के लिए आगामी दिनों में बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए साथ ही जो भी वर्तमान में योजनाएं चल रही हैं उनके द्वारा इन बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही भविष्य में हनुमानगढ़ जंक्शन में भी एक इसी तरह की संस्कारशाला को आरंभ किया जाएगा साथ ही महिलाओं को सिलाई के सिखाने के उद्देश्य से सिलाई केंद्र की स्थापना की जाएगी।   इस अवसर पर संघ से रवि जी प्रचार प्रमुख चेतन जिंदल अमित सोनी जिला संयोजक कुलदीप नरूका विधि प्रमुख मधुसूदन शर्मा प्रखंड मंत्री सुभाष कीचड़ नगर संयोजक रजत राव समाजसेवी भगवान सिंह कुड़ी योग शिक्षक उमेश्वर ग्रोवर समाजसेवी प्रेम साहू रमेश स्वामी अशोक खींची एवं शहर के गणमान्य लोग स्थानीय माताएं बहने एवं बच्चे उपस्थित रहे।।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।