बहुजन समाज पार्टी हनुमानगढ़ की बैठक अम्बेडकर भवन में संपन्न

480
हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी हनुमानगढ़ की बैठक हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अम्बेडकर भवन में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए बसपा राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा को तेजी से आगे बढाये। सभी कार्यकर्ता दिन रात कड़ी मेहनत करे। बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिये बसपा की सरकार बनाना जरूरी है। बसपा की सरकार बगैर समाज उन्नति नही करेगा। सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सहयोग करकर बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये। प्रदेश प्रभारी हरी सिंह तेनगुरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पार्टी को पूरा समय दे तथा बसपा में आप लोगों का हित सुरक्षित है। आपकी आने वाली पीढी का अगर कहि भविष्य सुरक्षित है तो वह बसपा में है। कांग्रेस व भाजपा चुनाव से पहले गुमराह करती है तथा चुनावों के बाद सता में आने के बाद जनता के साथ धोखा करती है तथा बाद में जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करती है, इसलिये सभी लोग बसपा को मजबूत करे। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीताराम सीला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे है, दोनों में कोई फर्क नही है चोर चोर मौसेरे भाई है। आपकों अपनी पार्टी बसपा को मजबूत करे ताकि आमजन के हकों को सुरक्षित किया जा सके। प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर ने कहा कि सभी साथी मिलकर बहन कुमारी मायावती के जन्मदिवस को कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये। सभी साथी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए  क्षेत्र में जाये तथा बसपा को मजबूत करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनो पार्टियां जनता को गुमराह करती है, आज पूरे भारत में किसान एक महिने से ज्यादा समय से सड़कों पर धरने पर बैठा है और केन्द्र सरकार कोई सुनवाई नही कर रही। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिलों में बेहताशा बढोतरी कर जनता को लुटने का काम कर रही है इस लिये दोनो पार्टियां ही जन विरोधी है और जनता को लूटने का काम कर रही है। इस मौके पर महावीर सहजीपुरा, दलीप बिरट, कालूराम पटीर, मांगीलाल रैगर, आदराम मेघवाल, लालचंद लखोटिया, राजकुमार चांवरिया, रामगोपाल परिहार, राकेश नायक, ओम सोगवाल, मनीराम बारडीवाल, ओंकार सिंह, जनकराज, हनुमान रैगर, चन्द्रशेखर, प्रेम, ताराचंद परिहार, शेराराम मेघ्ज्ञवाल, नरेश, मनप्रीत सिंह बाजीगर, तरसेम सिंह, अजीत सिंह धारीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।