श्री गुरु रविदास महासभा के बहादुर सिंह बने दूसरी बार अध्यक्ष, संत समागम की तैयारियों पर चर्चा

8

हनुमानगढ़। श्री गुरु रविदास गुरु घर हनुमानगढ़ में रविवार को श्री गुरु रविदास महासभा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक सुखमहेंद्र सिंह ने की। बैठक से पहले आगामी दो वर्ष के लिए श्री गुरू रविदास महासभा के अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा सहमति से अध्यक्ष बहादुर सिंह के पिछले कार्यकाल को देखते हुए उन्हे पुनः सर्वसम्मति से दूसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी।
बैठक के दौरान आगामी 8 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले राजस्थान के प्रथम संत समागम के लिए पोस्टर विमोचन किया गया। यह समागम डेरा सचखंड बल्ला, जालंधर के संत निरंजन दास जी की सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष आयोजन को भव्य बनाने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी एवं तहसील कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
तहसील कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह संगरिया ने सुझाव दिया कि इस संत समागम की सफलता के लिए जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण किया जाए, ताकि सभी सदस्य अपने-अपने कार्य को प्रभावी रूप से पूरा कर सकें। वहीं, पीलीबंगा तहसील महासचिव टिब्बी सुरेंद्र पाल सिंह ने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर संत समागम के महत्व को बताया जाए और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इस आयोजन से जोड़ा जाए। प्रदेश सचिव मनसुखजीत सिंह ने जानकारी दी कि यह राजस्थान का प्रथम संत समागम होगा, जिसकी तैयारियां गंगानगर जिले की टीम द्वारा पूरी कर ली गई हैं।  उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी बैठक आयोजित की जाएंगी, ताकि आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।